What is the difference between Embedded and Attached?

दोस्तों Embedded and Attached दोनों शब्दों का अर्थ पढ़ने में एक जैसा लगता है , लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों शब्दों में काफी अंतर् है। आज के इस पोस्ट में हम इन दोनों शब्दों के Difference को समझेंगे। 

What is the difference between Embedded and Attached?


सबसे पहले हम लोग Embed शब्द को पढ़ते हैं और समझतें है। 

Embedded :

  • Embed यह एक Verb है जबकि Embedded एक Adjective है। 

  • Embedded शब्द Embed से बना हुआ है। Embed का हिंदी अर्थ होता है -  जड़ना , बैठाना या लगाना । जैसे अंगूठी में हिरे को जड़ा जाता है। Computer के Motherboard पर IC फिक्स ( जड़ा )  हुआ होता है। 
  • Embed = किसी वस्तु को किसी अन्य वस्तु में मजबूती से बैठाना या जड़ना ताकि उसे आसानी से निकाला न जा सके। 
  • Embedded:  Fix into the surface of something.

Example :
  1. The microprocessor chip is embedded in the motherboard.
  2. Your ring is embedded with a costly diamond.



Attached :

  • Attached इस शब्द का मूल शब्द Attach होता है। 
  • Attach एक Verb है जबकि Attached एक Adjective है। 
  • Attach का अर्थ हिंदी में होता है - लगाव , जोड़ना , बांधना। जैसे  -Application form में अपना picture attach करना। 
  • Attached : To fasten or join something to something.



Example :-

  1. I attached my photo to the application form.
  2. This printer is attached by cable to the Computer.


Post a Comment

Previous Post Next Post